कर नहीं चुकाने वालों पर निगम का शिकंजा, 6 संपत्तियों पर तालाबंदी

0
(संजीव दुबे)
भोपाल। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर सहित अन्य करों और शुल्कों की वसूली को लेकर सख्ती लगातार जारी है। करों का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों के खिलाफ कुर्की और तालाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को निगम के जोन क्रमांक-04 के अमले ने वार्ड 16, 17 और 20 के 6 बकायादारों की संपत्तियों पर तालाबंदी की।
निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में वार्ड 16 अंतर्गत मेकेनिकल मार्केट, छोला रोड स्थित मो. रईस (प्लॉट नंबर-56) की संपत्ति पर 79 हजार 551 रुपए संपत्तिकर बकाया होने पर तालाबंदी की गई।
वार्ड 17 में बाफना कॉलोनी स्थित नईम खान (05 सी) पर 2 लाख 63 हजार 547 रुपए, जोगेंद्र खन्ना (16) पर 1 लाख 32 हजार 168 रुपए और सईदा खान (09) पर 2 लाख 20 हजार 452 रुपए का संपत्तिकर बकाया था। कर का भुगतान नहीं करने पर इन तीनों संपत्तियों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई।
इसी तरह वार्ड 20 अंतर्गत लैला बुर्ज रोड स्थित मुशर्रफ बानो (33) पर 1 लाख 49 हजार 712 रुपए तथा यूनानी शफाखाना क्षेत्र में मो. याकुब, मो. युसुफ और मो. इलियास (15) पर 1 लाख 50 हजार 681 रुपए का संपत्तिकर बकाया पाए जाने पर दोनों संपत्तियों पर तालाबंदी की गई।
नगर निगम ने बताया कि कार्रवाई से पूर्व सभी बकायादारों को नियमानुसार देयक और नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद करों का भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद नियमानुसार तालाबंदी की कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed