साधूराम स्कूल के पास निगम स्वामित्व की दुकान क्रमांक 40 का आधिपत्य लिया गया वापस।
साधूराम स्कूल के पास निगम स्वामित्व की दुकान क्रमांक 40 का आधिपत्य लिया गया वापस।
कटनी – बाजार शाखा प्रभारी अनिल त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम कटनी स्वामित्व की साधूराम स्कूल के पास निर्मित दुकान क्रमांक 40 राहुल कुमार चेलानी आत्मज चेतनदास चेलानी को आबंटित की गई थी। आबंटित दुकान में बिना अनुमति निर्माण कराये जानें की शिकायत प्राप्त होनें पर नियमानुसार कार्यवाही की जाकर निगमायुक्त सत्येन्द्र धकारे द्वारा दुकान का आबंटन निरस्त किया जाकर दुकान का आधिपत्य वापस लिये जानें हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया जाकर पुलिस बल तथा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में दुकान मे रखी सामग्री को खाली कराते हुए दुकान में ताला लगाकर सील चपडा किया जाकर आधिपत्य को वापस लिया गया। कार्यवाही के दौरान प्रभारी राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, अतिक्रमण निरीक्षक प्रशांत परौहा, प्रदीप सिंह सोलंकी, विनोद सिंह चौहान, राकेश तिवारी सहित निगम के राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों सहित पुलिस की उपस्थिति रही।