नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने जुटे हैं निगम के सफाईकर्मी

0

नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने जुटे हैं निगम के सफाईकर्मी

कटनी- स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की रैंकिंग को लेकर कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे नगर की सफाई व्यवस्था एवं सुंदरता को निर्धारित मानकों के अनुरूप बनानें की कवायद शुरू कर दी गई है। क्लीन सिटी को लेकर दो पालियों एवं रात्रिकालीन सफाई के माध्यम से नगर के मुख्य तिराहों, चैराहों, गलियों, मलिन बस्तियों में स्वच्छता मि़त्रों द्वारा सफाई के कार्य किये जा रहे है। जिला स्तर एवं नगर निगम के गठित दल के अधिकारियों द्वारा सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन किया जाकर तथा इससंबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे एवं उपायुक्त अशफाक परवेज द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो की सतत समीक्षा की जाकर व्यवस्थाओं को सुचारू करनें हेतु मार्गदर्शन प्रदाय किया जा रहा है एवं प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कमियां पाये जानें पर संबंधितों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्था पूर्ण करानें के निर्देश दिए जा रहे है।

 

विभिन्न माध्यमों से किये जा रहे जागरूकता एवं सुंदरता के प्रयास

स्वच्छता के प्रति जागरूकता का भाव उत्पन्न करनें हेतु रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि के आयोजन से नारों एवं स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता के प्रयास किये जा रहे है। नगर के शत प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रहरण किया जाकर नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियों की जानकारी प्रदान कर कचरा अलग अलग रखकर ही निगम के वाहन में दिये जानें की अपील निरंतर जारी है। नगर की सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुऐ मुख्य मार्गो के डिवाईडरों के दोनों ओर की धूल मिट्टी की सफाई एवं धुलाई, डस्टबिनों की सफाई एवं धुलाई सहित पुरानें डस्टबिन को बदलकर नवीन डस्टबिन स्थापित करनें व सार्वजनिक दीवारों में स्वच्छता का संदेश देती सुंदर कलाकृति बिखेरी जाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।

 

सार्वजनिक सड़कों नालियों के साथ जल स्त्रोंतों की सफाई का रखा जा रहा ध्यान

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था के तहत विगत रात्रि स्टेशन रोड मुख्य मार्ग, बरही रोड, गर्ग चैराहा, घंटाघर, सुभाष चैक, थाना तिराहा, साधूराम स्कूल से मिशन चैक, बस स्टेण्ड परिसर, सहित प्रातः सफाई व्यवस्था में पन्ना मोड, गल्ला मंडी गेट के सामनें, इंदिरा नगर मुक्तिधाम के बाहर मैदान की सफाई, सरला नगर, आजाद चैक, विश्कर्मा पार्क, खिरहनी ओव्हर ब्रिज मार्ग, वैकंट वार्ड निषाद स्कूल परिसर, बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे, जयहिंद चैक से भरत चैक, सी.एल.पी. पाठक वार्ड की विभिन्न गलियों, कटाए घाट पहुंच मार्ग, सेल्फी प्वाइंट, रोशन नगर मैदान, राष्ट्रीय स्कूल के पीछे स्थित मैदान सहित नगर के अन्य वार्डो के मुख्य मार्ग एवं गलियों की सफाई का कार्य कराया गया। जल स्त्रोंतों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कटाये घाट की सीढियों एवं घाट के किनारें, गाटर घाट कैलवारा पुल के नीचे जे.सी.बी मशीन के माध्यम से सफाई का कार्य काया जाकर अपशिष्ट को निकाला गया। नगर की नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित गहोई कॉलोनी, गाटरघाट स्थित नाले, रधुनाथ गंज वार्ड गर्ग चैराहे के पास की नालियों, बाबू जगजीवन राम वार्ड जैन कॉलोनी की नालियों, कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला मलिन वंशकार बस्ती तथा लख्खू साहू के घर के पास की नालियों, विवेकानंद वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड मुख्य मार्ग के पीछे वाली नाली, उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर स्थित हास्पिटल लाईन के बडे नाले, सेवन इलेवन बड़े नाले की सफाई सहित नगर के वार्डो के अन्य नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।

 

निगमायुक्त श्री धाकरे नें नागरिकों से की अपील

निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण एवं नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु निगम प्रशासन द्वारा सुबह 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रयास किये जा रहे है। नागरिकों की सहभागिता एवं सहयोग के बिना नगर को साफ एवं स्वच्छ नहीं रखा जा सकता। उन्होने नागरिकों से धरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखने व निगम के कचरा वाहन में अलग- अलग ही देने की अपील करते हुए स्वच्छता एप के माध्यम से सफाई संबंधी शिकयतों का धर बैठे ही निराकरण करानें की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed