रेलवे कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए किया पत्राचार

0
  • अनूपपुर, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर एवं एनएफआईआर नई दिल्ली के द्वारा लगातार रेल प्रशासन को विभिन्न मुद्दों पर पत्राचार कर एवं रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल कर्मचारियों के समस्याओं का हल निकालने हेतु रेलवे बोर्ड जोनल स्तर एवं मंडल स्तर से रेल कर्मचारियों को सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति एवं बिलासपुर मंडल के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के द्वारा एन एफ आई आर के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर एम राघवैया को रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं के संबंध में लगातार अवगत कराते रहें हैं , साथ ही अन्य 17 जोन के संगठन के पदाधिकारियों के मांग पर एन एफ आई आर ने वर्तमान देश में कोरोना केस के द्वारा लगातार बढ़ोतरी होने पर भारतीय रेल के सभी रेलवे हॉस्पिटल में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ एवं अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियुक्ति को अगले 6 महीने तक बढ़ाने हेतु विगत 15 मार्च 2021 एवं 29 मार्च 2021 को रेलवे बोर्ड को प्राप्त प्रेषित कर अनुबंध बढ़ाने की मांग की थी , नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे के मांगपर रेलवे बोर्ड ने 30 मार्च 2021 को आदेश निकालते हुए पैरामेडिकल स्टाफ , अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति को अगले 6 माह के लिए बढ़ा दिया है , यह कार्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के लगातार प्रयास से सफल हुआ है जिसका लाभ बिलासपुर जोन के बिलासपुर , शहडोल अनूपपुर , रायगढ़ , चांपा , करंजी , मनेंद्रगढ़ , उमरिया , पेन्ड्रारोड़ के सभी रेल कर्मचारियों को इस करोना काल में बेहतर स्वास्थ सुविधा के रूप में मिलेगा ,

    रेलवे मजदूर कांग्रेस के बिलासपुर मंडल के मंडल समन्वयक बिलासपुर मंडल में लगातार रेल कर्मचारियों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं साथ ही साथ रेलवे में निजी करण एवं श्रम कानून में कर्मचारी विरोधी बदलाव के बारे में व्यापक जन जागरण अभियान भी चलाते हुए रेल कर्मचारियों से मुलाकात कर रहे हैं , साथ ही साथ विभिन्न शाखाओं के द्वारा अपनी उपलब्धियों नियम कानून की जानकारी के साथ नवीन पाकेट बुक डायरी का भी वितरण किया जा रहा है
    इस अभियान में रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल उपाध्यक्ष आशुतोष स्वर्णकार , संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव , शाखा सचिव जी एस आईच , डीडी महेश , एमडब्ल्यू इस्लाम , एके चंद्रा , राजेश खोबरागड़े , जावेद खान , गोपी राव ,आर के यादव, मलयशील दास , रामदास राठौर बालकृष्ण बंगारी पप्पू सिंह , विजय केर्वथ , एन हेमंत कुमार , सी एन सिंह , लोकनाथ शर्मा, जी मधुबाबू , आदि पदयात्रा जनसंपर्क कर रेल कर्मचारी को समस्याओं का निराकरण करते हुए जन जागरण अभियान चला रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed