भ्रष्टाचारियों को मिल रही खुली छूट

उमरिया। मानपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय अंतर्गत खुटार स्थित गेहूं भंडारण कैप में गेहूं उठाव के पहले प्रबंधन द्वारा गेहूं की बोरियों में पानी डलवाने का मामला प्रकाश में आया था, उक्त मामले से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तत्व को अवगत कराया गया, जिस पर कलेक्टर द्वारा गरीबों के निवाले पर हो रहे भ्रष्टाचार मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम व तहसीलदारों की एक टीम गठन कर बताये गये, जगह एवं समय व लोकेशन का आकस्मिक मौका निरीक्षण कराया गया, मौका निरीक्षण में दी गई जानकारी सही पाई गई और रात समय मौके पर जा कर देखा गया कि कैप प्रभारी के आदेश पर चौकीदारों द्वारा बोर का पानी पाइप बिछबा कर खुलेआम गेहूं के लाट पर डाला ही जा रहा था कि जिसे कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने मौके पर पकड़ा।
टीम द्वारा गेंहू में पानी डालने का फ़ोटो व वीडियोग्राफी भी की गई, जिस पर गेहूं की बोरियां पानी से भीगी हुई साफ तौर पर दिख रही थी, इतना ही नही उक्त घिनौने कार्य में लगे मजदूरों ने भी कैमरे के सामने अपने बयान दिए थे, जो की अपने आकाओं के आदेश पर उक्त शर्मनाक काम करने पर मजबूर थे, इन तमाम सबूत गवाहों के बाद भी जिम्मेदार संबंधित के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने पर परहेज कर रहे हैं, आखिर ऐसी क्या अड़चन आ गई, जिसके कारण उक्त भ्रष्टाचारी कैप प्रभारी के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने से शासन प्रशासन की सांसें फूल रही है।
सूबे के मुखिया ने संभागीय मुख्यालय में मंच से साफ शब्दों में कहा कि मेरे गरीब भाई बहनों के राशन में किसी ने भ्रष्टाचार किया या फिर किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो, उसे बख्सा नही जाएगा, सीधे जेल भेज दिया जाएगा और उक्त अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री मीना सिंह भी मौजूद रहीं, जिन्हें मानपुर के खुटार कैप में सुरक्षित रखे गेहूं की बोरियों में जिंम्मेदारों द्वारा पानी डलवा कर वजन बढ़ा कर भ्रष्टाचार किये जाने की जानकारी होने के बाद भी संबंधित आज निर्भीक हैं। क्षेत्रीय लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
निरीक्षण के दौरान कमियां पकड़ी गई है, जिस पर मौका पंचनामा तैयार कर सभी के कथन लिया गया है, जिस पर कार्यवाही की जाएगी।