दिव्यांगों की सुविधा हेतु शासकीय भवनों में बने रैम्प-पार्षद मिथलेश जैन की मांग
दिव्यांगों की सुविधा हेतु शासकीय भवनों में बने रैम्प-पार्षद मिथलेश जैन की मांग
कटनी।। नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने दिव्यांगजनों की सुविधा को लेकर शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने मुख्य सचिव, म.प्र. शासन भोपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के सभी शासकीय भवनों में दिव्यांग व्यक्तियों के आवागमन हेतु रैम्प का निर्माण अनिवार्य रूप से कराया जाए।
पार्षद जैन ने पत्र के माध्यम से यह भी निवेदन किया है कि कलेक्टर कटनी को निर्देश जारी किए जाएं ताकि जिले के प्रमुख कार्यालयों-कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, संयुक्त तहसील कार्यालय एवं नगर निगम भवन में रैम्प का निर्माण शीघ्र कराया जा सके, जिससे दिव्यांगजनों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि “The Persons with Disabilities (Equal Opportunities, Protection of Rights and Full Participation) Act, 1995” के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को समान सुविधाएँ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी भवनों में रैम्प का अभाव होने से दिव्यांग नागरिकों को सीढ़ियाँ चढ़ने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जैन ने कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर यह निर्देश जारी किए जाते रहे हैं कि शासकीय भवनों के निर्माण में दिव्यांग जनों के सुगम आवागमन के लिए रैम्प अनिवार्य रूप से बनाए जाएँ, किंतु कटनी जिले में इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। पार्षद मिथलेश जैन ने उम्मीद जताई है कि शासन व प्रशासन इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर दिव्यांगजनोें के सम्मानजनक आवागमन की सुविधा हेतु ठोस कदम उठाएगा।
