3 दिसंबर को कृषि उपज मंडी पहरूआ में होगी मतगणना विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
3 दिसंबर को कृषि उपज मंडी पहरूआ में होगी मतगणना विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
============================
कटनी॥ विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से कृषि उपज मंडी समिति पहरूआ में मतगणना की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद द्वारा मतदगणना स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल को मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों, अभ्यर्थियों अभिकर्ता के मोबाईल, प्रतिबंधित वस्तुएं रखने हेतु काउंटर की व्यवस्था, पेयजल, फायर, टायलेट एवं साफ सफाई की व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है।
प्रमोद कुमार चतुर्वेदी डिप्टी कलेक्टर को मतगणना समाप्ति पश्चात रिटर्निंग ऑफिसरों से समन्वय स्थापित कर ई.व्ही.एम मशीनों एवं व्ही.व्हीपीएटी की सीलिंग का कार्य। जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग दिनेश विश्वकर्मा को मतदणना स्थल पर स्थापित कंट्रोल रूम की संपूर्ण व्यवस्था एवं जिला कंट्रोल रूम का संचालन, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड श्रीराम पण्डेय को मतगणना समाप्ति तक निर्बाध रूप से विद्युत प्रवाह कराने तथा इस हेतु पर्याप्त कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। डॉ चित्रा प्रभात प्राध्यापक शासकीय तिलक महाविद्यालय एवं राजेन्द्र असाटी व्याख्याता डाईट कटनी को मतगणना स्थल कृषि उपज मण्डी समिति में सार्वजनिक उद्धोषणा का दायित्व सौपा गया है। ख्यति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक एवं राहुल पांडे निरीक्षक यातायात को मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों, अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। हरि सिंह कार्यपालन यंत्री, दीपक सिंह, संस्थागत वित्त अधिकारी कटनी लोक निर्माण विभाग को मतगणना स्थल पर टेंट, लाईट, माईक, शामियाना की व्यवस्था, बैरीकेटिंग की व्यवस्था, फ्लैक्स, बैनर , प्रवेश , एवं निकास द्वार पर लगाए जाने संबंधी व्यवस्थाएं करानें, राकेश पनिका, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को कृषि उपज मण्डी समिति स्थित विश्रामगृह में प्रेक्षकों के ठहरने हेतु संपूर्ण व्यवस्थाएं करानें हेतु निर्देशित किया गया है। वी.के. गौतम, अनुविभागीय अधिकारी विघुत यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग मतगणना स्थल पर विघुत बोर्ड, विघुत वॉयर इत्यादि की व्यवस्था करने आर. के.बघेल जिला आबकारी अधिकारी नोडल आधिकारी प्रेक्षक मतगणना स्थल पर प्रेक्षकों के लिये 2 नग फैक्स की व्यवस्था कराने तथा प्रफुल्ल श्रीवास्तव डी.आई.ओ. एन.आई.सी. कटनी सौरव नामदेव जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस को मतगणना स्थल पर विधानसभा क्षेत्रवार कम्पयूटर, प्रिंटर लगाने इंटरनेट की व्यवस्था कराना। मतगणना से संबंधित समस्त प्रकार के एप का संचालन कराने उमेश नामदेव अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार कटनी – मतगणपा स्थल पर इंटरनेट टेलीफोन इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।