पाकिस्तान से 16 वर्ष की सजा काटकर पहुंचा वतन

कांग्रेस ने किया शाल व श्रीफल से सम्मान
शहडोल। पाकिस्तान की जेल से 16 साल की सजा काट कर अपने वतन लौटे शहडोल के बरेली गांव के राजू गुप्ता का कांग्रेस आईटी सेल के द्वारा शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। काँग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सबी खान बंटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुँचे आईटी सेल के पदाधिकरियो ने राजू गुप्ता को मिठाई खिला कर फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही शाल श्रीफल से सम्मान किया।
घर से नाराज होकर गया था
गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम बरेली निवासी राजू गुप्ता घर से नाराज होकर करीब 16,17 साल पहले सूरत काम की तालाश में चला गया था। वहां से राजू कैसे पाकिस्तान के लौहार पहुंचा और किस बात की उसे सजा मिली यह तो किसी को पता नहीं। फिलहाल राजू अपने परिवार के साथ है। लंबे समय तक पाकिस्तान की जेल में रहने के कारण उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है, लेकिन अपने वतन वापसी के बाद राजू के चेहरे पर मुस्कान देख कर परिवार के लोग खुश हैं।
ये रहे मौजूद
इस दौरान काँग्रेस आईटीसेल के जिलाध्यक्ष सबी खान बंटी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली, शेख अबीद, वसीम खान, राजेश यादव, लवकेश तिवारी, रूपलाल सहित अन्य मौजूद रहे।