COVID-19: कोरोना वायरस से जंग में शामिल वॉलंटियर्स,जी जान सें कर रहे मेहनत वॉलंटियर्स (Volunteers)) की सेवाभावना को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी सराहा है.
COVID-19: कोरोना वायरस से जंग में शामिल वॉलंटियर्स,जी जान सें कर रहे मेहनत
वॉलंटियर्स (Volunteers)) की सेवाभावना को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी सराहा है.
कटनी ॥ कोरोना वायरस (Corona Virus) की रोकथाम में मदद करने के लिए शहर में वॉलंटियर्स (Volunteers) सामने आए हैं. प्रशासन के मुताबिक इन वॉलंटियर्स में समाजसेवी संस्थाओं के लोग और छात्र शामिल है. वॉलंटियर्स ने स्व-स्फूर्त रूप से अपना सहयोग दिए जाने की सहमति दी है. वॉलंटियर्स की सेवाभावना को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा नें भी सराहा मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते जिले में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. जिले में भी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों का राहत पहुंचाने के मकसद कें साथ कोरोना कें प्रति जागरूक करने बड़ी संख्या में कोरोना वॉलंटियर्स की जरूरत के मद्देनजर लोगों से स्व-स्फूर्त रूप से आगे आने और अपनी सहमति देने की अपील की जिस पर अब स्वैच्छिक रूप से छात्रों सहित लोगों ने अपनी सहमति दी प्रशास को दे दी है. वहीं स्कलेक्टर प्रियंक मिश्रा नें सभी वॉलंटियर्स की सेवाभावना की सराहना करते हुए कहा है कि आप सब ने संकट की इस घड़ी में स्व-स्फूर्त रूप से सहयोग देने की सहमति देकर हम सबका मनोबल बढ़ाया है.जिसके बाद वॉलंटियर्स का मनोबल बढ़ाने कें लिए उन्हें वॉलंटियर्स बेच लगाया गया !