क्रिकेट महासंग्राम का हुआ शुभारंभ

0

24 टीमें ले रही भाग, लीग मैच में उमरिया ने की जीत हासिल

करकेली। उमरिया जिले के करकेली जनपद स्तर पर युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में क्रिकेट महासंग्राम का आयोजन
शुक्रवार से हुआ प्रारंभ हुआ। करकेली मित्र स्टेडियम में प्रथम दिन लीग मैच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद
अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि, जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह सरपंच संगीता सिंह की उपस्थिति में खिलाडिय़ों से
परिचय प्राप्त कर जनपद सदस्य ने बल्ला घुमा कर शुभारंभ किया। जिसमें आज के मैच में उमरिया-शहडोल के बीच
16 ओवरों का खेला गया, जिसमें शहडोल टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय ली। उमरिया ने पहले बैटिंग कर
183 रनो का लक्ष्य रखा गया, जिसका पीछा करते शहडोल 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इसी तरह उमरिया ने
पहले मैच में जीत हासिल की। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक युवा मित्र मंडल के सदस्य अंबुज सिंह, रवि संत सहित
युवा लोगों ने क्रिकेट टूर्नामेंट को बढ़-चढक़र सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed