वन्य प्राणी का शिकार करने के पूर्व ही पकड़े गए अपराधी

0

अनूपपुर। वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पंद्रे के निर्देशन में उप वनमंडल अधिकारी के मार्गदर्शन मे वन परक्षेत्राधिकारी महोदय स्वर्ण गौरव सिंह के नेतृत्व में दिनांक 15 फरवरी 2024 को रात्रि गश्ती के दौरान बीट बड़हर के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लगभग 11:30 pm बजे पर बीट बड़हर गांव के पटोरा खेत मे लगभग 400 मीटर एवं वन क्षेत्र पीएफ 388 में लगभग 100 मीटर अंदर तक खूंटे में जी. आई. तार बांधकर अपराधियों द्वारा वन प्राणी की शिकार हेतु फैलाया गया था जी. आई. तार को उच्च विद्युत लाइन 11 KV से फसाने के पूर्व ही रात्रि गश्ती कर रहे हैं वन कर्मचारी के एक वाहन को घटनास्थल की ओर आते देख शिकारी / अपराधी मौके से फरार हो गए. मौका स्थल पर पहुंचे वन कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के पश्चात परिक्षेत्र सहायक किरर द्वारा मौके से लगभग 1:30 बजे रात्रि दिनांक 16 फरवरी 2024 को अपने वरिष्ठों को सूचना दी गई जिनके निर्देशन में डॉग स्क्वायड शहडोल के आते तक घटनास्थल को ज्यों के त्यों सुरक्षित रखा गया। डॉग स्क्वॉड के निशान देही पर घटनास्थल के भूमि स्वामियों से पूछताछ की गई जिनकी निशानदेही पर दिनांक 17 फरवरी 2024 को अपराध में संलिप्त पांच आरोपियों 1. बिसाहू पिता भगवती बंजारा ,उम्र 24 वर्ष 2. लालमन पिता सुखराम बंजारा, उम्र 24 वर्ष 3. जयकरण पिता बेसहान सिंह उम्र 52 वर्ष जयसिंह पिता कतकू सिंह उम्र 55 वर्ष दलवीर पिता रोदल सिंह उम्र 26 वर्ष उक्त पांचो आरोपी ग्राम बड़हर निवासी थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किए जाने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओ के तहद वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया. तथा आरोपियों के निशानदेही पर अपराध मे प्रयुक्त समाग्रियों को जप्त किया गया।

कार्यवाही पश्चात जेल भेजा गया 

दिनांक 18 फरवरी 2024 को वन अपराध में संलिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

उक्त कार्यवाही में स्वर्ण गौरव सिंह वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर, देवेंद्र कुमार पांडे, परिक्षेत्र सहायक किर्र, संतोष कुमार श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर, रमेश प्रसाद पटेल, परिक्षेत्र सहायक फुनगा, हरिनारायण पटेल बीटगार्ड बड़हर, हरिशंकर महरा , नर्वदा प्रताप पटेल बीट गार्ड जमुड़ी, पंकज सिंह बीट प्रभारी खमरिया, राजबली साकेत बीटगार्ड सोनमौहरी, राजीव कुमार पटेल बीट गार्ड दुधमनिया , दिनेश रौतेल बीट गार्ड पोड़ी , रोहित उपाध्याय बीट गार्ड भोलगढ़,अखिलेश प्रताप सिंह वनरक्षक एवं रविदास बैगा वनरक्षक वन चौकी किरर सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed