भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश पाने उमडी युवाओं की भीड़.अब तक 226 छात्र- छात्राओं ने लिया पंजीयन फार्म.92 ने दस्तावेजों सहित किया जमा
भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश पाने उमडी युवाओं की भीड़.अब तक 226 छात्र- छात्राओं ने लिया पंजीयन फार्म.92 ने दस्तावेजों सहित किया जमा
कटनी।। बड़वारा क्षेत्र के युवाओं के सपनों को पंख देने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए यहां 1 जुलाई से शुरू होने जा रही भारत निर्माण कोचिंग की बड़वारा इकाई में प्रवेश लेने के लिए क्षेत्रीय युवाओं की भीड उमड पडी है। अब तक भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश हेतु 226 छात्र -छात्राओं ने पंजीयन फार्म प्राप्त किया है। इनमें से 92 छात्र-छात्राओं ने दस्तावेज सहित अपना फार्म शासकीय महाविद्यालय बड़वारा मे जमा भी कर दिया है। जबकि बड़वारा की भारत निर्माण कोचिंग मे मात्र 50 छात्र- छात्राओं को ही प्रवेश देने की क्षमता है। इस कोचिंग में प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून है। 50 छात्रों की क्षमता वाली इस भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश लेने के लिए उमडी संख्या को देखते हुए अब इनके बीच लिखित परीक्षा का आयोजन कर मेरिट मे आने वाले पहले 50 छात्रों का चयन कोचिंग मे प्रवेश देने के लिए किया जायेगा।