सुभाष चौक पर LED स्क्रीन के सामने उमड़ा जनसैलाब, भारत की ऐतिहासिक जीत पर जश्न में झूमे कटनीवासी
सुभाष चौक पर LED स्क्रीन के सामने उमड़ा जनसैलाब, भारत की ऐतिहासिक जीत पर जश्न में झूमे कटनीवासी
कटनी।। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का जश्न कटनी के हृदय स्थल सुभाष चौक पर शानदार तरीके से मनाया गया। चौक पर लगी विशाल LED स्क्रीन पर मैच देखने हजारों की संख्या में लोग जुटे और जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया, पूरा चौक तालियों, नारों और आतिशबाजी की गूंज से गूंज उठा। जीत के बाद लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचते हुए टीम इंडिया की हौसला-अफ़जाई की। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस ऐतिहासिक लम्हे का हिस्सा बने और देर रात तक सड़कों पर जश्न का माहौल बना रहा।
मैच में तिलक वर्मा का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को ‘खून के आँसू’ रुला दिया। तिलक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन (24 रन), शिवम दुबे (33 रन) और रिंकू सिंह (नाबाद 4 रन) ने भी अहम योगदान दिया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर ढेर कर दिया। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में पाँच विकेट खोकर 150 रन बनाए और एशिया कप का 9वां खिताब अपने नाम कर लिया। कटनी के सुभाष चौक पर LED स्क्रीन के सामने क्रिकेट प्रेमियों का यह उत्साह बताता है कि भारत- पाकिस्तान मुकाबले केवल खेल नहीं बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन होते हैं।