कटाएघाट मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विविध कार्यक्रमों से गूंजी वादियां
कटाएघाट मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, विविध कार्यक्रमों से गूंजी वादियां
कटनी।। कटाएघाट में आयोजित श्री बजरंग कटाएघाट मेला नगर के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर मेले को भव्य स्वरूप देने प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। मेले में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार की रंगारंग प्रस्तुतियों से आम जनसमूह मंत्रमुग्ध हो रहा है।
शनिवार को मेला परिसर में दोपहर से जहां नगर के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने कौशिक वेशभूषा में संस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, गीत की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता भी मेला में आकर्षण का केंद्र रही जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया। मेले के द्वितीय चरण में शाम को प्रेरणादायक फिल्म ‘आई एम कलाम’ का ओपन शो प्रदर्शित किया गया, जिसे देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।
शनिवार को आयोजित मेला का महापौर ने मेला परिसर पहुंचकर जायजा लिया तथा अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर दुकानदारों से संवाद किया और सभी स्टॉल्स में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर प्रतिभागियों से संवाद भी किया और उनका मनोबल बढ़ाया। मेला परिसर में शाम को ओपन शो के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही प्रेरणादाई फिल्म आई एम कलाम का महापौर श्रीमती सूरी ने निगम के पार्षदों और उपस्थित जनसमूह के साथ अवलोकन करते हुए कहा कि इस तरह के प्रेरणादाई आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित अन्य जनों की विशेष मौजूदगी रही।