दमोह-कटनी रेल मार्ग बाधित, सलैया के पास पुल की मिट्टी बही
दमोह-कटनी रेल मार्ग बाधित, सलैया के पास पुल की मिट्टी बही
कटनी ॥ भारी बारिश के चलते दमोह कटनी रेल खंड बाधित होने के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। एक छोटे पुल की मिटटी बारिश में बह गई है. जिसके बाद ट्रेनें कई स्टेशनों में खड़ी रह गई हैं। हालाँकि रेल प्रशासन ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। जानकारी अनुसार सलैया के पास एक छोटे पुल की मिट्टी बहने से कटनी की तरफ आने वाली ट्रेनें दमोह सागर घटेरा सहित छोटे स्टेशन में खड़ी हैं। रेवांचल एक्सप्रेस, गोंडवाना सहित कई ट्रेनें कटनी नहीं पहुंची हैं। कटनी की तरफ आने वाली ट्रेनें दमोह, सागर, घटेरा सहित छोटे स्टेशन में खड़ी हैं। रेवांचल एक्सप्रेस, गोंडवाना सहित कई ट्रेनें कटनी नहीं पहुंची हैं। रेल सूत्रों के अनुसार पुल की मिट्टी को ठीक कर लिया गया है, लेकि आर्डर से ट्रेनें निकालने से ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर हैं। धीरे-धीरे ट्रेनों को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं कटनी में सलैया यार्ड सुबह 5.30 बजे से डाउन लाइन का रेल परिचालन बंद है। रेल सूत्रों के अनुसार पुल की मिट्टी को ठीक कर लिया गया है लेकिन कासन आर्डर से ट्रेनें निकालने से ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों में फंसी है। धीरे धीरे ट्रेनों को आगे बढाया जा रहा है।