जेई की लापरवाही से गांव में पसरा अंधेरा

शहडोल – जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में एक हफ्ते से लाइट बंद की गई है। विद्यार्थियों की परीक्षा के समय लाइट बंद होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही किसानों की फसल भी सूख रही है। गांव में लोग पानी को तरस रहे हैं। प्यास के कारण मवेशी मर रहे हैं। ब्यौहारी जेई जन समस्याओं को सुनना पसंद नहीं करते। क्षेत्र के अजय सिंह पेंड्रों ने बताया कि गांव में जिनका बिल जमा नहीं है, उनको नोटिस दीजिए और कनेक्शन काट दीजिए, लेकिन चंद लोगों की वजह से पूरे गांव को अंधेरे में रखना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कलेक्टर से मांग है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, किसानों के साथ अन्याय करने वाले जेई ब्यौहारी को हटाएं।