बेटियों का बढ़ता कदम : सुरूचि बनी एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर
 बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उमरिया में प्रेरणादायक पहल
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उमरिया में प्रेरणादायक पहल(जय प्रकाश शर्मा)उमरिया।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक अनोखी और प्रेरक पहल की गई। ग्राम मरदरी की सुरूचि परस्ते को एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर बनाया गया। कलेक्टर सभागार में वास्तविक कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की उपस्थिति में सुरूचि ने जनसुनवाई में आम जनों की समस्याएं सुनीं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को समझा।

कक्षा 12वीं में अध्ययनरत सुरूचि, माता शबरी आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर उमरिया की छात्रा हैं। उनके पिता ध्रुव सिंह परस्ते “आहूजा ट्रेडर्स” में कार्यरत हैं। इस अवसर पर सुरूचि ने कहा आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। बेटियां अब बोझ नहीं, वरदान हैं। जब बेटी शिक्षित होती है, तभी समाज का विकास होता है। बेटियां दो कुलों का नाम रोशन करती हैं, इसलिए उन्हें अवश्य पढ़ाएं और आगे बढ़ने का अवसर दें।
कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
                    
               
        
	             
                                             
                                                                    
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        