DAV School का शैक्षणिक व्हाट्सएप समूह हैक, स्कूल के व्हाट्सएप समूह पर भेजे जा रहें संदेश की जा रही ब्लैकमेलिंग
DAV School का शैक्षणिक व्हाट्सएप समूह हैक,
स्कूल के व्हाट्सएप समूह पर भेजे जा रहें संदेश
की जा रही ब्लैकमेलिंग
कटनी।। माधव नगर थाना अंतर्गत आने वाले DAV स्कूल के शैक्षणिक संस्थान के WhatsApp Group जिसमें छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों कों स्कूल से सबंधित विषयों पर संदेश किया जाता है उसे सायबर क्राइम करने वाले अज्ञात के द्वारा हैक कर उस समूह का दुरूपयोग कर गलत संदेश छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को भेजे जा रहे हैं। जिसकी जानकारी लगते है.पीड़ित शिक्षकों एवं परिजनों के द्वारा इसकी शिकायत माधव नगर थाने मे दर्ज कराई है। पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है।
इस सबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला DAV स्कूल स्कूल के कार्य के लिए छात्र-छात्राएं स्कूल के टीचर एवं उनके परिजन मोबाइल से एक व्हाट्सएप समूह (Whatsapp Group) से जुड़ा। सोमवर को वह व्हाट्सएप समूह पर छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों ने जानकारी दी कि उनके मोबाइल पर अश्लील संदेश आए हैं। उसकी शिक्षिका ने भी इसकी जानकारी दी। यह जानकार स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए। उन्होंने आशंका जाहिर की कि किसी ने उनका मोबाइल व्हाट्सएप समूह हैक करके ऐसा किया है। जानकारी के तत्काल बाद कुछ परिजन और शिक्षिक माधव नगर थाने पहुंचें जहाँ पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिँह ने जानकारी मे बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्थानीय पुलिस व साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है। अकसर देखने में आता है कि साइबर अपराधी वाट्सएप, ई-मेल व अन्य इंटरनेट मीडिया के जरिये लिंक भेजते रहते हैं। उनमें तमाम लिंक ऐसे होते हैं, जिसे खोलते ही मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटाप आदि रिमोट पर चला जाता है। साइबर अपराधी इन गैजेट्स को अपने कब्जे में ले लेते हैं। उसके बैंक खाते आदि से पैसे निकाल लेते हैं। संपर्क नंबर आदि लेकर अश्लील संदेश आदि भेजकर ब्लैकमेल करते हैं।