1 तारीख को रवाना हुआ युवक दुकान के लिए दूसरे दिन मिली शव

0

(अजय जैसवाल) -9340172915

शहडोल। मेकी निवासी 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। शव के पास ही मृतक युवक की मोटरसाइकिल है। थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्यामलाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी मेकी 1 तारीख को शाम तकरीबन 7 बजे घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर दुकान गया हुआ था रात गुजर जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं आया तो शनिवार को पत्नी ने सोहागपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी सुहागपुर पुलिस ने इस मामले पर गुमनाम कायम किया था। रविवार को 10 बजे के आसपास पुलिस को एक खबर लगी पटासी मेंकी मार्ग में गड्ढे में एक मोटरसाइकिल पड़ी है साथ ही साथ एक युवक का शव है। सूचना लगते ही सोहागपुर थाना प्रभारी मौके के लिए रवाना हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान श्याम लाल चौधरी का शव है। युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मामले की जांच में सोहागपुर पुलिस टीम जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed