सड़क किनारे मिली युवती की लाश
उमरिया। इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम असोड़ से सटे कुढ़ बाबा के पास करींब 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव की हालत देख प्राथमिक दृष्ट्या तकरीबन हफ्ते भर पहले युवती के
मृत होना ज्ञात होता है। घटना की जानकारी पर इंदवार पुलिस पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर पीएम आदि की कार्यवाही में जुट गई है। युवती की शिनाख्ती को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, वही
थाना अंतर्गत गुमशुदगी के शिकायतों की भी पड़ताल की जा रही है। जिले के अलग-अलग थानों में लावारिस अवस्था मे मिल रहे इंसानी लाशों से आम लोग हतप्रभ है। नौरोजबाद में अभी-अभी हफ्ते भर के अंदर दो अलग-अलग मामलों में दो महिला और एक पुरुष का शव लावारिस हालत में मिला, अब इंदवार थाने के महरोई में अज्ञात युवती का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला है। इंदवार में पीएम आदि की व्यवस्था न होने की वजह से युवती का शव जिला
अस्पताल लाया जायेगा, जहाँ पीएम आदि की कार्यवाही की जायेगी। खबर ये भी है कि शव कुछ दिन मरचुरी में रखकर शिनाख्ती के प्रयास भी किये जायेंगे, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा।