कुआं स्थित वन विभाग की नर्सरी में मिली शराब दुकान में कार्य करने वाले एक युवक की लाश , पुलिस कर रही पूरे मामलें की जाँच
कुआं स्थित वन विभाग की नर्सरी में मिली शराब दुकान में कार्य करने वाले एक युवक की लाश , पुलिस कर रही पूरे मामलें की जाँच
कटनी ॥ बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआं स्थित वन विभाग की नर्सरी में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी । प्रत्यक्षदर्शियों ने लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी.बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेकर जाँच पड़ताल शुरू की. पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर एसएफएल की टीम के साथ घटना स्थल पहुँचे पूरे मामले की जानकारी लेते हुए स्लीमनाबाद एसडीओपी को मामले का तत्परता के साथ जाँच करने निर्देशित किया। मृतक युवक की शिनाख्त कुआं स्थित शासकीय शराब दुकान में कार्य करने वाले थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बचैया निवासी अजय बर्मन पिता लखन बर्मन उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम एवं डॉग एस्कॉड से कराने के बाद मृतक के शव को जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है। वही युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। जिसमे यह बात भी सामने आई की मृत युवक को शराब के मामले में पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद उसकी लाश झाड़ियों में मिली है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने साफ तौर पर इनकार किया है कि शराब के ऐसे किसी भी मामले में युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
इनका कहना है
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना की जांच में युवक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं मृतक की पीएम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा।