11 केवी के पोल से फांसी पर लटकता हुआ मिला नवयुवक का शव
11 केवी के पोल से फांसी पर लटकता हुआ मिला नवयुवक का शव
कटनी ॥बहोरीबंद थानांतर्गत बाकल समीपस्थ ग्राम सिहुडी में 11KV बिजली पोल में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला , घटना कें बाद छेत्र में सनसनी के बीच तरह तरह की चर्चा भी रही ! मामला ग्राम सिहुडी का जहां नवयुवक का सब मिला 11 केवी के पोल से लटकता हुआ जानकारी के मुताबिक युवक का नाम संदीप पटेल/सीताराम पटेल उम्र-22 वर्ष, ग्राम कें चंडी भटवा आंगनवाड़ी के पास युवक का शव फांसी पर लटका मिला सिहुडी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बाकल पुलिस घटना स्थल कें पास एक प्लेन एवं एक लाल मदिरा कि खाली बोतल साथ में एक स्प्राइट की सीसी एवं डिस्पोजल गिलास भी मिली है ! जिसके बाद पूरी घटना की तहकीकात में बाकल पुलिस जुट गई , मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए किया बहोरीबंद रेफर किया गया है ! प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला प्रगट है लेकिन फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। युवक के चेहरे पर हल्के चोट के निशान भी हैं।