निर्माणाधीन पुलिया धसकने से मजदूर की मौत, रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम खोहरी में हुई घटना, घंटो मशक्कत के बाद मलबे से मजदूर का निकाला गया शव
निर्माणाधीन पुलिया धसकने से मजदूर की मौत, रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम खोहरी में हुई घटना, घंटो मशक्कत के बाद मलबे से मजदूर का निकाला गया शव
कटनी। रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खोहरी के समीप ग्रामीण सड़क में बनाई जा रही पुलिया के काम में जुटा एक मजदूर मिट्टी धंसने के कारण उसकी चपेट में आ गया। गत देर शाम लगभग 6:30 हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया। मजदूर को पुलिया के मलबे से निकालने का काम लगभग रात 9:30 बजे तक चला। मलबे से निकाला गया मजदूर खोहरी निवासी 25 वर्षीय रमेश चौधरी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ स्टेशन के समीप स्थित ग्राम खोहरी के पास ग्रामीण सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा था जिसमें स्थानीय मजदूर काम कर रहे थे शाम को लगभग 6:30 बजे जब मजदूर काम में जुटे हुए थे उसी दौरान अचानक पुलिया की मिट्टी घसक गई और काम में लगा ग्राम खोहरी निवासी 25 वर्षीय रमेश चौधरी पुलिया की ऊंचाई से मिट्टी समेत नीचे दब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। रीठी पुलिस द्वारा मजदूर को बाहर निकालने के प्रयास किए गए जिसे पुलिस की मदद के साथ रात लगभग 9:30 बजे मलबे में दबे मजदूर को किसी तरह बाहर निकाला गया। निकले गए मजदूर को अस्पताल भेजा गया जहॉ पर चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया । इस संबंद्ध में रीठी थाना प्रभारी पूजा मिश्रा ने बताया कि देवगांव से खोहरी के बीच अलोनी नदी पर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुराने पुल के समीप ही नए निर्माण के लिए खुदाई कर कार्य किया जा रहा है। गुरुवार शाम नीरज चौधरी पिता रामकिशोर (22) निवासी खोहरी काम खत्म होने के बाद नीचे गड्ढे में गया तो उसके ऊपर पुल की मिट्टी धसककर गिर गई, जिससे उसकी दबने से मौत हो गई।