अनूपपुर जेल में बंदी की मौत:परिजनों ने इलाज न मिलने के लगाए आरोप
अनूपपुर। जिला जेल एक बार फिर आज सुर्खियों में आ गई, कोतवाली थाना क्षेत्र के सन मोहनी में रहने वाले मूलचंद विश्वकर्मा के मौत की खबर आज सुबह उसके परिजनों को दी गई इस संदर्भ में यह बताया गया कि बीते दिन मूलचंद की पत्नी संतोषी विश्वकर्मा और उसकी बेटी तथा अन्य परिजन उससे मिलने जेल गए थे और मूलचंद ने उन्हें स्वास्थ्य ठीक ना होने की बात भी बताई थी आज सुबह जब उन्हें यह जानकारी मिली कि उनकी तबीयत खराब है और जिला चिकित्सालय में उनकी मौत हो गई है तो बड़ी संख्या में उनके परिजन और आसपास के लोग वहां पर इकट्ठे हो गए मूलचंद विश्वकर्मा की पुत्री ने आरोप लगाया कि इस मामले में जिस मामले में वह जेल में बंद थे वह मामला उनके ऊपर फर्जी तौर पर लगाया गया था उसने मीडिया को बताया कि मनोज राठौर नाम के युवक के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी उसकी मां को चाकुओं से गोद गया था और उसकी शिकायत लिखाने की जगह कोतवाली ठाने अनूपपुर में पदस्थ मंगला दुबे और नागेश सिंह ने उल्टे उसके पिता को ही 307 का आरोपी बना दिया उन्होंने यह भी बताया कि मामला जुलाई का है 25 जुलाई को वे घर से निकले थे और उन्हें बाद में यह पता चला कि उनके साथ यह घटना कार्य थी हुई है मृतक मूलचंद विश्वकर्मा की पत्नी संतोषी विश्वकर्मा ने मीडिया के समक्ष अपने पीठ पर पड़े चाकू के घाव दिखाते हुए बताया कि गंभीर रूप से उसके ऊपर प्रहार किया गया था लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी उल्टा अपने के ऊपर मामला कायम कर दिया मनोज राठौर नाम के व्यक्ति का नाम लेते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ मंगला दुबे और नागेश सिंह के द्वारा जानबूझकर रुपए लेकर उसके पति को फसाया गया है।
आज सुबह जानकारी जब बहार आई तो अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और यह भी आरोप लगाए गए कि मृतक मूलचंद विश्वकर्मा का स्वास्थ्य ठीक ना होने की जानकारी होने के बाद भी उनका ठीक से इलाज नहीं कराया गया और यदि समय पर उन्हें अस्पताल लाया गया होता तो आज उसकी जान नहीं जाती गौरतलब है कि बीते वर्ष इसी अनूपपुर जेल में कैदियों और बंदियां के परिजनों से मिलने के लिए खुलेआम ली जा रही रिश्वत का मामला सामने आया था हालांकि यह मामला बाद में जेल प्रबंधन ने बिना पीड़ितों के बयान दर्ज किया ही दबा दिया एक बार फिर अनूपपुर जेल में बंदी की मौत के बाद मामला सुर्खियों में है।