मानव सेवा में समर्पित :- इलाजरत मरीजों की मृत्यु उपरांत उनके शव को निवास स्थान तक ले जाने में परिजनों कों नही होगी परेशानियों, कलेक्टर की विशेष पहल लाई रंग जिले को मिलेगा बड़ा शव वाहन
मानव सेवा में समर्पित :- इलाजरत मरीजों की मृत्यु उपरांत उनके शव को निवास स्थान तक ले जाने में परिजनों कों नही होगी परेशानियों, कलेक्टर की विशेष पहल लाई रंग जिले को मिलेगा बड़ा शव वाहन
कटनी। एक बार फिर कलेक्टर की विशेष पहल पर जल्द ही जिले को एक बड़ा शव वाहन मिलने जा रहा है और यह शव वाहन सीएसआर मद के तहत इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के इलाजरत मरीजों की मृत्यु उपरांत उनके शव को निवास स्थान तक ले जाने में होने वाली परिजनों की परेशानियों को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा महसूस करते हुए इस दिशा में विशेष प्रयास शुरू किए गए थे और उनके इन्हीं प्रयासों को पहली सफलता जिले के समाजसेवी और उद्योगपति प्रवीण बजाज द्वारा एक छोटा शव वाहन उपलब्ध कराए जाने पर विगत माह मिली थी। जिसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आयोजित सीएसआर मद की बैठक और जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सामान्य सभा दौरान इरकॉन इंडिया के स्थानीय प्रोजेक्ट प्रमुख अखिलेख साहू और स्थानीय प्रतिनिधि सुजीत कुमार द्वारा बड़ा शव वाहन सीएसआर मद से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। इस दिशा में इरकॉन इंटरनेशनल के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा अपने प्रधान कार्यालय से पत्राचार किया गया और प्रधान कार्यालय द्वारा कटनी जिले को इरकॉन इंटरनेशनल की ओर से एक बड़ा शव वाहन प्रदान करने हेतु करीब 6 लाख रुपए की राशि सीएसआर मद के तहत स्वीकृत की है। जल्द ही इस मद से एक शव वाहन खरीद कर जिला प्रशासन को मानव सेवा में समर्पित किया जाएगा।