दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना द्वितीय चरण का लोकार्पण
दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना द्वितीय चरण का लोकार्पण, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा नें रिबन काटकर कटनी की दीनदयाल रसोई योजना केन्द्र का किया उदघाटन।
कटनी ॥ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2021 को दोपहर 3.00 बजे मिन्टो हॉल , भोपाल से दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना ( द्वितीय चरण ) अंतर्गत 100 केन्द्रों का लोकार्पण सहित नगरपालिक निगम , कटनी पुराना आर.टी.ओ. ऑफिस , चौपाटी के पास , कटनी में भी 2.00 बजे से दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना द्वितीय चरण का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम का भोपाल से सीधा प्रसारण किया गया ॥ उपरोक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ! इस रसोई में 10 रुपए में आपको पौष्टिक, स्वादिष्ट और साफ-सुथरा भोजन मिल जाएगा। आयोजित कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से दोपहर 3 बजे से मध्य प्रदेश के सभी निकायों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक साथ प्रसारण किया गया। नगर पालिक निगम कटनी द्वारा स्थानीय स्तर पर चैपाटी स्थित दीनदयाल अन्तयोदय रसोई के पास कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर मुख्य लाईव कार्यक्रम को देखा व सुना गया। दीनदयाल रसोई योजनान्तर्गत सुदृढीकृत केन्द्र क्रमांक 1 आश्रय स्थल प्रयदर्शनी बस स्टेण्ड स्टेण्ड एवं नवीन केन्द्र क्रमांक 02 पुराना आर.टी.ओ भवन जिला चिकित्सालय के पास के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर एवं मंचासीन जनप्रतिनिधियों का नगरनिगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी श्री रामरतन पायल द्वारा दीनदयाल रसोई योजना के बारे में अवगत कराते हुए, रसोई योजना की विशेषताओं के बारे में बताते हुए रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन कराकर असहायों की मदद करनें तथा सभी को मिलकर योजना का सफल संचालन करनें हेतु यशा शक्ति अनुरूप दान दिये जानें की बात कही गई। जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा उपस्थित जनों को नई व्यवस्था की बधाई देते हुए कहा गया कि दीनदयाल अन्तयोदय योजना अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है, इस योजना में हर गरीब को पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं संतुलित भोजन 10 रूपये प्रति थाली में उपलब्ध कराया जाता है। आपनें उपस्थित जनों से आग्रह करते हुए कहा कि यह संस्था अकेले सरकार की नही है हम सभी शहरवासियों की भी है। हम सभी को मिलकर इसे आगे बढाना है एवं अच्छे से अच्छा बनाना है। कटनी जिले के समाजसेवियों के माध्यम से इस योजना में सहयोग लिया जाकर योजना को अधिक से अधिक सफल बना सकते है। योजना के सफल संचालन संधारण हेतु rasoi.mp.gov.inअण्पद लिंक प्रर्दशित होनें वाले सेन्ट्रल बेंक आफ इंण्डिया के खाता नंबर 3612456605 आई.एफ.एस.सी कोड CBIN.0281376 पर दान दिये जानें का आपशन है जिसमें अपनी इच्छाशक्ति अनुसार दान भी दिया जा सकता है। नागरिकगण रसोई में अपनें माता पिता अथवा रिश्तेदारों की याद में तिथि आदि का आयोजन कराकर गरीबों को भोजन वितरण की सुविधा का लाभ भी अर्जित कर सकते है। लाईव कार्यक्रम देखनें एवं सुनने के पश्चात कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा अपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर दीदयाल रसोई का फीता काटकर रसोई घर का उद्धाटन किया गया एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के साथ बैठकर निर्धारित राशि 10 रूपये का टोकन लेकर भोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुुल द्धिवेदी, अभिषेक ताम्रकार, निवर्तमान पार्षद लक्ष्मी बाई, संजय दुबे गुड्डा, पूर्व एल्डरमैन शिल्पी सोनी, भाजपा नेता मिठठूलाल जैन, अर्पित पोद्दार, डाॅ रमेश सोनी, सतीष पटैल, संगीता जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही। मंच का संचालन प्र.कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा द्वारा किया गया।