लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की पूर्णाहुति देेने लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने मनाया गया दीपोत्सव 11 हजार दीपों से रोशन कर कलेक्टर ने फिर की एक अभिनव पहल

0

लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की पूर्णाहुति देेने लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने मनाया गया दीपोत्सव
11 हजार दीपों से रोशन कर कलेक्टर ने फिर की एक अभिनव पहल
कटनी ॥ बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश के विजय का पर्व दीपावली का त्यौहार नगर में इस बार कुछ खास अंदाज में मनाया गया। विधानसभा निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी हेतु संकल्पित कटनी जिले में लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की पूर्णाहुति देेने लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने दीपोत्सव मनाया गया । जिले भर मे 11 हजार दीपों की जगमग रोशनी से लोकतंत्र की दीपावली आलोकित की गई । अभिनव नवाचार ‘‘आओ एक दीप जलायें’’ मतदान की अलख जगायें नवाचार के प्रणेता एवं सूत्रधार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी 1164 मतदान मतदान केन्द्रों में 10-10 दीप प्रज्जवलित किये गए । शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र दीपों की जगमग रोशनी से रोशन किया ।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में दीपदान के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने सभी का आव्हान किया है। कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करते हुए कहा है कि मतदान करें और मतदाता होने पर गर्व महसूस करें। जिला मुख्यालय कटनी के फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में वृहद पैमाने पर हम कटनी हैं वोट करेेंगे की रंगोली पर दीप प्रज्जवलित किया गया और इसके माध्यम से मतदान करने लोगों को प्रोत्साहित किया। दीप प्रज्जवलन के बाद सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed