वर्षों से फरार 7 वारंटी धराये

(सुनील मिश्रा) -9755476196
बुढ़ार। थाना पुलिस टीम ने मंगलवार को न्यायालय के प्रकरण क्रमाक 1079/15 में 05 वर्ष से फरार चल रहे पांच गिरफ्तारी वारंटी मैलूनिशा पिता मो. हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी केशवाही, सहाबुद्दीन पिता मो. हुसैन उम्र 39 वर्ष निवासी केशवाही, मो. हुसैन पिता बसीर खान निवासी केशवाही, इरफान पिता मो. हुसैन निवासी केशवाही, हुकुम चंद अगरिया पिता घासीराम अगरिया उम्र 60 वर्ष निवासी 60 वर्ष निवासी बुढ़ार को तलाश कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। वहीं थाना ब्यौहारी पुलिस टीम ने न्यायालय के प्रकरण क्रमाक 582/15 में 05 वर्ष से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी रामकली बैगा पति रामकृपाल बैगा एवं न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 148/15 में 05 वर्ष से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी डॉ. डी.के. पारासर सीएचसी ब्यौहारी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।