जिला अस्पताल के मुख्य गेट में हुई डिलीवरी मां बच्चा दोनों है स्वास्थ्य
जिला अस्पताल के मुख्य गेट में हुई डिलीवरी मां बच्चा दोनों है स्वास्थ्य
कटनी ॥ जिला अस्पताल के मुख्य गेट में ऑटो में हुई डिलीवरी मां बच्चा दोनों है स्वास्थ्य कटनी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर आज ऑटो में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया हालांकि दोनों मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं जानकारी के अनुसार रीठी थाना के अंतर्गत आने वाला रैपुरा ग्राम में रहने वाले तुलसा बाई कि आज डिलीवरी होनी थी उनके द्वारा एंबुलेंस को फोन भी किया गया था पर एंबुलेंस कहीं और व्यस्त होने के चलते वहां पर नहीं आई जिसके चलते हैं वह वहां से प्राइवेट वाहन करके जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए लेकिन कटनी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर डिलीवरी हो गई मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं! जिसकी जानकरी परिजनों नें दी है !