रोजगार सहायक के साथ मारपीट मामले में की कडी कार्यवाही की मांग
रोजगार सहायक के साथ मारपीट मामले में की कडी कार्यवाही की मांग
कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए की जल्द निराकरण की मांग
अनूपपुर। ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम कुदैली निवासी बाबूराम पटेल ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देते हुये शिकायत की है कि संतोष पटेल द्वारा सिर पर फावड़ा से वार किया गया है जिससे गंभीर चोट आई है।
ये है मामला
अपने आवेदन वे बताते हैं कि ये ग्राम पंचायत बकेली में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं। 03 जुलाई को लगभग 02:00 बजे सी सी रोड में काम करते हुए मजूदर संतोष पटेल को सीसी रोड में लगने वाले मसाला को सही तरीके से डालने की बात करते हुये समझाईश दी जा रही थी, और स्वयं भी काम किया जा रहा था। बाबूराम पटेल सीसी रोड में लगाने के लिये जैसे ही मसाला बनाने का काम किया जाने लगा मौका देख संतोष पटेल द्वारा सिर पर फावडा से वार कर दिया गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। काम में लगे कुछ मजदूरो द्वारा जख्मी हालत से वहां से उठाया गया, तथा ग्राम पंचायत बकेली के पदस्थ सचिव को फोन लगा के बुलाया गया जिस पर सचिव द्वारा जिला अस्तपताल में इलाज एवं एमएलसी कराया गया। तेज प्रहार से मारे हुये फावड़े की वजह से आठ टांके लगे हैं।
थाने में की गई थी शिकायत
दिये हुये आवेदन के अनुसार 03 जुलाई को ही थाने में जाकर संतोष पटेल के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी। संतोष पटेल एवं उनके सहयोगियो द्वारा आये दिन जबरजस्ती दवाब डालकर मस्टर रोल में मजदूरी के लिये फर्जी नाम जोडने का दबाव बनाया जाता है। गलत तरीके से मनमानी ढंग से कार्य कराने का दबाव बनाया जाता था। रोजगार सहायक के द्वारा ऐसा नही करने पर जानलेवा हमला किया गया, इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत में तत्कलीन सचिव पर जानलेवा हमला किया गया था उनकी मोटर साईकिल तोड दी गई थी।
नहीं हो रही कार्यवाही
भयावह घटना को अंजाम देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। भविष्य में ऐसे व्यक्ति के द्वारा कोई बड़ी दुर्घटना घटित की जा सकती है। रोजगार सहायक को शंका है कि घटना कारित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तारी न करने पर हत्या भी कर सकते हैं। वे अपने शिकायत में बताते हैं कि संतोष पटेल के सहयोगियो द्वारा शिकायत एवं एफआईआर किये जाने से मना किया जा रहा है एवं धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है की यदि कोई भी केस किए तो तुम्हे महिला उत्पीडन से सबंधित केस में फंसा देगे। रोजगार सहायक कहते हैं कि इस प्रकार की कोई भी घटना यदि मेरे साथ होती है तो मैं आगे कार्य नही कर पाउंगा।