अवैध कबाडख़ाना हटाने की आयुक्त से मांग
कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण करने के निर्देश
शहडोल। कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम में संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए।
जनसुनवाई में शहडोल जिले की ग्राम पंचातय खन्नौधी निवासी पुइटी बैगा ने मृतक बब्बू बैगा का संबल योजना के अतंर्गत अनुग्रह सहायता राशि दिलाए जाने के संबंध में, अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के सेवा निवृत्त पटवारी मंगरूराम भगत ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के उपरांत देय राशि के भुगतान कराए जाने हेतु, देवब्रत्त सेानी निवासी ग्राम कंदोहा जिला शहडोल ने पिता की मृत्यु उपरांत अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने बावत, सूरज प्रसाद तिवारी निवासी वार्ड नं. 04 सोहागपुर शहडोल ने 5 वर्षाे से संचालित अवैध कबाडख़ाना को हटाने की कार्यवाही करने बावत आवेदन कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता को दिए। । जिस पर कमिश्नर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन कमिश्नर को दिए। जिस पर कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।