महाविद्यालय में स्नातक बी-कॉम एवं स्नातकोत्तर विषय को प्रारंभ कराने मुख्यमंत्री से मांग

0

शहडोल। जिले के पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय सत्र् 1984 में संचालित किया गया था। यह महाविद्यालय आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है। इस महाविद्यालय में लगभग 2400 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बी-कॉम विषय संचालित ना होने के कारण यहां के छात्र-छात्राओं को 50 कि. मी. दूर ब्योहारी या शहडोल जाना पड़ता है। वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री द्वारा स्नातकोत्तर के विषयों को संचालित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन दो ही विषय संचालित हो पाया। शेष विषय संचालित नही हो पाया। हालाकि अक्टूबर 2020 में मंडल अध्यक्ष भाजपा रामनारायण पाण्डेय एवं राजेश द्विवेदी द्वारा जब मुख्यमंत्री मोहन यादव शिक्षा मंत्री थे, तब दोनों मंडल अध्यक्षों ने प्रमुख रूप से तीन मांग की थी, जिसमें कॉलेज का नाम पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर रखने एवं खेल कूद के लिए मैदान, बेडमिंटन हाल, ओपन जिम तथा स्नातकोत्तर के कॉमर्स विषय के लिए लिखित पत्र देकर मांग की गई थी। दो मांग शिक्षा मंत्री रहते हुए डॉ. मोहन यादव द्वारा ही पूरा किया गया था, लेकिन बी-कॉम विषय संचालित नही हो पाया। जिसको मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर रामनारायण पाण्डेय एवं राजेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष करकी एवं नगर परिषद जयसिंहनगर अध्यक्ष श्रीमती सुशीला शुक्ला के द्वारा पुन: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से हेलीपैड जमुई में मिलकर याद दिलाते हुए कहा कि आपके ही द्वारा जब आप शिक्षा मंत्री थे तब 2020 में हमारी दो मांगों को आपने ही पूरा किया था। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए दोनो मंडल अध्यक्षों ने कहा कि एक मांग हमारी जो अधूरी रह गई है । उसको जनजातीय समुदाय के छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए पूरा करने की मांग किया है। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आश्वासन दिया कि आवश्यक रूप से मांग पूरी होगी, तथा दोनों मंडल अध्यक्षों ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में आने के लिए भी आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed