100 MBBS सीटों के साथ कटनी के मेडिकल कालेज की मांग पूरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया चुनावी घोषणा जुमला
100 MBBS सीटों के साथ कटनी के मेडिकल कालेज की मांग पूरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया चुनावी घोषणा जुमला
कटनी । चुनावी बिगुल बजते ही हर राजनीतिक दल अपनी नीतियों की घोषणा करता है। वह जनता को अनेक वादा देता है। अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं कों जानकर जनप्रतिनिधि चुनाव-प्रचार के दौरान वे इन्हीं समस्याओं को मुद्दा बनाते हैं कटनी जिले की प्रमुख मेडिकल कालेज की मांग कों अब चुनावी रण मे शामिल कर उसे पुरा करने के लिए कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा 6th फ्लोर, सतपुड़ा भवन, भोपाल, मध्यप्रदेश ने कटनी कलेक्टर कों पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ से अधिक भूमि चिन्हित कर आरक्षित करने का उल्लेख पत्र में किया गया है जिसके बाद डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी इस विषय की जानकारी मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल नें अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के द्वारा जारी किए गए पत्र क्रमांक: सचिशि / यो. वि/2023/1181भोपाल, दिनांक 06/10/2023 मे उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना होंगी। राज्य शासन ने कटनी जिले में 100 एम.बी.बी.एस. सीट प्रवेश क्षमता के चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना किये जाने हेतु सिद्धांतः निर्णय लिया है। चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना नेशनल मेडिकल कौंसिल के नियमो अंतर्गत की जाती है। नेशनल मेडिकल कौंसिल के नवीन नियमानुसार चिकित्सा महाविद्यालय हेतु 25 एकड़ से अधिक भूमि जिला चिकित्सालय के 10 किलोमीटर के भीतर होनी आवश्यक है। उक्त मापदंडो अनुसार कृपया अपने जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु भूमि चिन्हांकित कर आरक्षित करें। आपके कार्यालय द्वारा की गयी कार्यवाही से शीघ्र इस कार्यालय को अवगत कराएं जिससे की निर्माण एजेंसी द्वारा DPR तैयार करने की कार्यवाही की जा सके। वही युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने मेडिकल कालेज कि मांग पूरी होने कों महज घोषणा जुमला करार दिया है । वर्षों से कटनी की बहुप्रतीक्षित माँग मेडिकल कालेज को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है व क्षेत्रीय विधायक संदीप जयसवाल ने इसकी पुष्टि हेतु संदेश अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट किया है,जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा कि चुनाव हार के डर से शिवराज की घोषणा मशीन से एक और घोषणा निकल कर आई है, वर्षों तक मेडिकल कालेज के मुद्दे पर चुप्पी साधे शिवराज की यह घोषणा केवल घोषणा है । कांग्रेस की छात्र इकाई ने मेडिकल कालेज को लेकर जनता के साथ अनेकों आंदोलन किए। जनहितैषी मुद्दे पर हमेशा प्रमुखता से आवाज़ बुलंद की,2019 में शिवराज सिंह की घोषणा,2021 में स्वस्थ मंत्री की घोषणा,2022 में सांसद बीडी शर्मा की घोषणा पर मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा ने शक के कटघरे में खड़ा कर दिया है। इसपे पूर्व भाजपा के कई बड़े नेताओं में मेडिकल कालेज को लेकर घोषणा की परंतु आज तक उसे अम्लीजामा नहीं पहनाया गया।