38 किलो 877 ग्राम चांदी के बदले व्यापारी से लाख रूपए की मांग सराफा व्यवसाईयों को अनैतिक रूप से धमकी देकर की जा रही अवैध रूप से वसूली-सराफा एसोशियेशन कटनी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने जीआरपी थाना प्रभारी और आरक्षक पर लगाया आरोप

38 किलो 877 ग्राम चांदी के बदले व्यापारी से लाख रूपए की मांग
सराफा व्यवसाईयों को अनैतिक रूप से धमकी देकर की जा रही अवैध रूप से वसूली-सराफा एसोशियेशन कटनी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने जीआरपी थाना प्रभारी और आरक्षक पर लगाया आरोप
कटनी ॥ सराफा एसोशियेशन कटनी के सदस्यों और पदाधिकारियों के द्वारा थाना जीआरपी कटनी द्वारा सराफा व्यवसाईयों को अनैतिक रूप से धमकी देकर अवैध रूप से वसूली करने एवं धमकी दिए जाने की शिकायत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक से कर उचित करवाई की मांग की हैं । पुलिस को सौंपी गई शिकायत मे सराफा व्यापारियों के द्वारा आरोप लगाया गया हैं कि विगत कुछ दिनों से थाना जीआरपी कटनी द्वारा सराफा व्यापारियों को स्टेशन परिसर में रोंककर अवैध रूप से धमकी देकर रूपये वसूलते है। व्यापारी द्वारा बिल बताने पर उसे नकली बताकर उक्त माल की चोरी डकैती का बताकर माल को जप्त कर जल भेजने की धमकी दी दी जाती है तथा बैग जबरन खुलवाया जाता है जिसे भीड़ में असामाजिक तत्वों के सामने दिखा कर व्यापारी को आगे सफर में जान व माल जाने की पूर्ण रूप से अशंका रहती है। जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है जिसका जिम्मेदार क्या वह जी.आरेपी का अधिकारी कर्मचारी होगा जिसने उक्त हमारा बैग चैक किया और होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा। जानकारी मे बताया गया हैं कि राजेन्द्र सोनी आत्मज जगदीश प्रसाद सोनी निवासी मिर्जापुर पुत्र शिवशंकर सोनी आत्मज शिवदास सोनी दोनों क्रमशः मोहित ज्वेलर्स, द्वारका प्रसाद महादेव प्रसाद ज्वेलर्स एलएलपी श्री सिद्धि ज्वेलर्स के माल का बिल लेकर सागर जाने लोकमान्य ट्रेन से गत दिवस सांयकाल लगभग 7.05 बजे कटनी स्टेशन उतरे और खाना खाने स्टेशन से बाहर आये वहां पर जीआरपी के सिपाही रघुराम सिंह परमार, प्रभारी मैडम, अरुणा बहने के द्वारा होटल से बाहर निकलते ही पकड़ कर जीआरपी थाने ले जाकर बैग की तलाशी लेकर तराजू मंगवा कर चांदी जेवर, तौली की गई जो बिल के अनुसार पूरा 38 किलो 877 ग्राम चांदी निकली। बैग वापिस मांगने पर बिल को नकली बताकर बिल फाड़ देने की धमकी सराफ व्यापारी राजू सोनी को दी गई और दोनों व्यापारी के मोबाइल छीनकर पीछे के कमरे में बंद कर दिया गया। काफी अनुनय-विनय करने के बाद माल छोड़ने के लिये एक लाख रूपये की मांग की गई। पुलिस को सौंपी गई शिकायत मे व्यापारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पैसे देनें से इंकार किया गया और व्यापारी ने कहा कि मेरा पूरा माल बिल बाउचर सही है मैं कोई रिश्वत नहीं दे पाउंगा जिसके बाद रात्रि 8 बजे से लगभग 10.30 बजे तक मजबूर व भयभीत कर एक लाख रूपये लिया गया। जिसे व्यापारी के दामाद मनोज सोनी कटनी के द्वारा रूपयो का इंतजाम कर दिये गये। जिसके बाद रघुराज सिंह परमार एवं जीआरपी थाना की पूरी टीम एवं मैडम अरूणा बहाने द्वारा चांदी के जेवर वापिस दिये गये एवं धमकी दी गई कि यदि किसी से बताया तो तुम्हारा यहां आना-जाना व व्यापार बंद करा देगे। तथा व्यापार करने के लिये
महीना बांधने की धमकी दी गई। सराफा एसोशियेशन कटनी के सदस्यों और पदाधिकारियों के द्वारा एक लाख रूप्ये वापस दिलाये जाने एवं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही कर हम समस्त सराफा व्यापारियों को राहत प्रदान करने की मांग करते हुए से अधिकारियों कर्मचारियों की सम्पत्ति की तत्काल जांच कराते हुये उचित कार्यवाही करने की मांग की गई हैं । लिखित शिकायत सौंपे जाने के दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, सराफा एसो.जिला कटनी, राजू सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित सोनी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद सोनी, महामंत्री श्याम कुमार सोनी,सहमंत्री सुधीर कुमार सोनी,कोषाध्यक्ष संजय कुमार सोनी, सह कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सोनी,संगठन मंत्री ललित सोनी, सह संगठन मंत्री नीरज सोनी,आय व्यय निरीक्षक विजय सोनी, प्रचार मंत्री चंदलाल सोनी, मीडिया प्रभारी हितेन्द्र स्वर्णकार सहित अन्य की उपस्थिति रही ।