झिंझरी क्षेत्रीय बस स्टैंड का नाम स्व. बच्चन नायक करने की मांग तेज
झिंझरी क्षेत्रीय बस स्टैंड का नाम स्व. बच्चन नायक करने की मांग तेज
कटनी।। झिंझरी में बन रहे नवनिर्मित क्षेत्रीय बस स्टैंड का नाम पूर्व विधायक एवं जननेता स्व. बच्चन नायक के नाम पर रखने की मांग जोर पकड़ने लगी है। दृढ़ोमर वैश्य समाज, लोकतंत्र सेनानी संघ व कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से विधायक, महापौर व नगर निगम अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और इसके नामकरण के लिए नगर निगम के 35 पार्षदों ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस प्रस्ताव पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. बच्चन नायक सर्वहारा वर्ग के चिंतक नेता रहे हैं।
ज्ञापनकर्ताओं ने बताया कि स्व. बच्चन नायक कटनी जिला बनाने के आंदोलन के दौरान जेल भी गए थे और 19 माह तक मीसा बंदी रहे। जनसमस्याओं के निराकरण, जन सहयोग और विकास कार्यों में वे सदैव अग्रणी रहे। पूर्ववर्ती मप्र सरकार ने उन्हें उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से भी नवाजा था। सूत्रों के अनुसार, एमआईसी की बैठक में किसी सदस्य की आपत्ति के चलते 35 पार्षदों के हस्ताक्षरित आवेदन को स्थगित कर दिया गया है। संगठनों ने मांग की है कि झिंझरी बस स्टैंड का नामकरण स्व. बच्चन नायक के नाम पर कर कटनी जिले के इस कर्मयोगी नेता को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।