टेंघा में पुलिस चौकी खोलने की मांग

(सुनील मिश्रा) -9755476196
शहडोल। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ महासंघ ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नाम अतिरिक्त पुलिस महानिदेश जी.जनार्दन को पत्र सौंपा, प्रकोष्ठ संघ ने सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया कि ग्राम पंचायत टेंघा अंतर्गत लगभग 25 किलोमीटर के अंतर्गत पुलिस चौकी नहीं है, टेंघा अंतर्गत 30 गांव लगे हुए हैं, जो आदिवासी गांव है, टेंघा में हायर सेकेण्ड्री स्कूल, उप स्थल केन्द्र कन्या छात्रावास है, टेंघा का क्षेत्रफल 10 किलोमीटर का है, दो राजस्व ग्राम भी है, यहां प्रति दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ महासंघ ने मांग की है कि ग्राम पंचायत टेंघा में पुलिस चौकी खोली जाये।