सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में रीठी एवं बड़गांव में भी हुआ प्रदर्शन, सौंपा गया ज्ञापन
सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में रीठी एवं बड़गांव में भी हुआ प्रदर्शन, सौंपा गया ज्ञापन
कटनी, रीठी। सम्मेद शिखर जी सिद्ध तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बुधवार को समूचे देश के साथ-साथ रीठी क्षेत्र में भी सकल जैन समाज द्वारा समस्त प्रतिष्ठान, व्यवसाय बंद कर विरोध किया गया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र रीठी तहसीलदार कार्यालय में सौंपा गया। रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़गांव में सर्वप्रथम सकल जैन समाज द्वारा पूरे गांव में मौन रैली निकाली गई। इसके बाद दोपहर में रीठी सहित बड़गांव, बिलहरी, डांग, कैना से बड़ी संख्या में समाज के लोग पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर रीठी में एकत्रित हुए और यहां से रैली निकाली गई। जो थाने से होते हुए गल्ला मंडी, गोलबाजार, बस स्टैंड, पोस्ट आफिस तिराहा से होते हुए रीठी तहसील कार्यालय पहुंची। जहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम रीठी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महेंद्र जैन, जयकुमार जैन, अनिल जैन बब्बू चाचा, राजेश जैन, अज्जू पटवारी, विवेक जैन, मनोज जैन, मनीष जैन, शैलेन्द्र जैन, आकाश जैन, आदीश जैन सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्गों की उपस्थिति रही।