नगरनिगम के उपायुक्त को मिला जिला कोषालय का अतिरिक्त प्रभार

नगरनिगम के उपायुक्त को मिला जिला कोषालय का अतिरिक्त प्रभार
कटनी॥ राज्य वित्त सेवा के अधिकारी एवं नगर निगम उपायुक्त को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ जिला कोषालय अधिकारी कटनी का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौपा गया है। विदित हो कि कलेक्टर के प्रेषित प्रस्ताव पर संभागायुक्त जबलपुर अभय वर्मा द्वारा शैलेश कुमार गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी कटनी को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर ने आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा जारी किए गए पत्र के आधार पर सोमवार 27 नवम्बर को एक आदेश जारी कर उपायुक्त नगर निगम पवन कुमार अहिरवाल को आगामी आदेश तक अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ जिला कोषालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।