वार्षिक निरीक्षण पर कटनी पहुचें पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर, रक्षित केंद्र में सैनिक दरबार का किया आयोजन
वार्षिक निरीक्षण पर कटनी पहुचें पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर, रक्षित केंद्र में सैनिक दरबार का किया आयोजन
कटनी ॥ अनुशासन पुलिस विभाग की रीढ़ है, इसे बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है उक्त विचार शुक्रवार को पुलिस लाइन रक्षित केंद्र स्थित परेड मैदान में आयोजित परेड की सलामी वा वार्षिक निरीक्षण पर कटनी पहुचें पुलिस उप- महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.एस. परिहार ने कही । डीआईजी जबलपुर पुलिस लाइन पहुंचे। रक्षित केंद्र स्थित परेड मैदान में आयोजित परेड की सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया। परेड के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा दी और पुरस्कृत भी किया। परेड निरीक्षण के बाद दंगों और झगड़ों के बीच पुलिस किस प्रकार से कार्य करें इसकी मॉक ड्रिल की गई। इसमें भीड़ पर कैसे काबू करें, आंसू गैस के गोले कैसे दागे और लाठी चार्ज कैसे करें शामिल थे। इस दौरान किसी व्यक्ति या पुलिस बल को चोट लगने पर उसे किस तरीके से सुरक्षा के साथ अस्पताल पहुंचाया जाए इसका भी अभ्यास किया। डीआईजी ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर सम्मिलित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। परेड और मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद,सीएसपी,डीएसपी मुख्यालय,डीएसपी अजाक और सभी थाना के थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सैनिक दरबार का आयोजन
रक्षित केंद्र में सैनिक दरबार का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस डीआईजी ने पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। रक्षित केंद्र और एसपी कार्यालय का निरीक्षण
डीआईजी ने रक्षित केंद्र के कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक साफ-सफाई और रखरखाव संबंधित दिशा-निर्देश दिए। लाइन के निरीक्षण के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।