उप सचिव ने किया मेडिकल कॉलेज का दौरा

(anil tiwari)
शहडोल । बुधवार को उस सचिव चिकित्सा व शिक्षा विभाग सोमेश मिश्रा ने शासकीय महाविद्यालय शहडोल का औचक निरीक्षण किया तथा यहां संचालित स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य कार्यों की समीक्षा भी की, शासकीय महाविद्यालय शहडोल में संचालित वायरोलॉजी लैब में चल रही जांच कार्यों का अवलोकन किया, इसके उपरांत उन्होंने महाविद्यालय के डीसीएच में मरीजों हेतु संचालित समस्त सेवाओं जैसे फीवर क्लीनिक, सैंपलिंग , आइसोलेशन तथा एच डी यू वार्ड आईसीयू में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया, इसके साथ ही उन्होंने दैनिक कार्यों में शिकायतें जैसे नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता आदि के भी जांच की, उन्होने महाविद्यालय क्षेत्र में साफ-सफाई आदि को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, इस दौरान महाविद्यालय के स्टाफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।