सेमराड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्र संपन्न
उमरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा पथरहठा के बाद ग्राम पांच सेमराड़ी पहुँची जहां यात्रा का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक-1 सरिता सिंह, सीईओ जनपद पंचायत प्रेणना तिवारी, कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, कार्य पालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, कार्य पालन यंत्री जल संसाधन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डी पी सी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उदयनिकी विभाग, पशु विभाग जल जीवन मिशन के स्टाल लगाए गए थे, जिसमे ग्रामीणों ने अपना आवेदन दिया। सीईओ जनपद पंचायत ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही यहाँ पर विभाग वार स्टॉल लगाए गए है, ग्रामीण जन योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भी ग्रामीण जनो को योजनाओ का लाभ पहुंचाना है।