शहर का विकास नागरिकों के सहयोग और सुझावों से ही संभव नगर निगम व्यवस्था होगी दुरुस्त, पारदर्शिता और सहयोग से बदलेगा शहर का चेहरा: आयुक्त तपस्या परिहार

0

शहर का विकास नागरिकों के सहयोग और सुझावों से ही संभव नगर निगम व्यवस्था होगी दुरुस्त, पारदर्शिता और सहयोग से बदलेगा शहर का चेहरा: आयुक्त तपस्या परिहार
कटनी।। नवागत नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार ने शहर की समस्याओं के समाधान और बेहतर प्रशासन को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की हैं। नगर निगम के एमआईसी सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यह शहर नागरिकों का है और शहर का विकास नागरिकों के सहयोग और सुझावों से ही संभव है।
नगर निगम आयुक्त ने कहा, “हमारी पोस्टिंग तो कुछ समय के लिए होती है, लेकिन शहर का चेहरा स्थायी रूप से बेहतर बनाने का काम सिर्फ लोगों के सहयोग से ही हो सकता है। आपके शहर की तस्वीर आप तय करेंगे और हम उसे क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे।” तपस्या परिहार ने नगर निगम की प्रमुख प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सीवरेज प्रोजेक्ट में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। निरीक्षण के दौरान मिली विसंगतियों पर नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर की समस्याओं के समाधान के लिए योजनाबद्ध और पारदर्शी तरीके से कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कचरा संग्रहण, सड़क सुधार, यातायात सुगमता और नागरिक सुविधाओं में सुधार पर विशेष ध्यान देने का संकल्प जताया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि “आप शहर में रहते हैं, आपके सुझाव और समस्याओं को समय पर हल कराना हमारी जिम्मेदारी है। निगम प्रशासन इसके लिए पूरी तरह तत्पर रहेगा। पत्रकारवार्ता में नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक और उपयंत्री आदेश जैन भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकारों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें आयुक्त तपस्या परिहार ने गंभीरता से सुना और उनके क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed