जगमोहन दास वार्ड में विकास कार्यों को मिली रफ्तार, 16 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
जगमोहन दास वार्ड में विकास कार्यों को मिली रफ्तार, 16 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
कटनी।। नगर के जगमोहन दास वार्ड में नागरिक सुविधाओं के विस्तार और अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। वार्ड में 16 लाख रुपये से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य जयनारायण निषाद सहित नगर निगम के अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
प्रस्तावित विकास कार्यों के अंतर्गत वार्ड क्षेत्र में नाली निर्माण एवं समुचित जल निकासी व्यवस्था विकसित की जाएगी, जिससे वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सकेगा। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि वार्ड की स्वच्छता व्यवस्था में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा।
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करना निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि नाली निर्माण एवं सुदृढ़ जल निकासी व्यवस्था से जनस्वास्थ्य की दृष्टि से भी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और वार्डवासियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं स्थानीय पार्षद सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।