राम मनोहर लोहिया वार्ड के दो स्थलों में होंगे विकास कार्य महापौर की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न
राम मनोहर लोहिया वार्ड के दो स्थलों में होंगे विकास कार्य महापौर की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न
कटनी – नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के साथ ही नागरिक सुविधाओं के उन्नयन के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। राम मनोहर लोहिया वार्ड के विभिन्न स्थलों में 31.47 लाख रुपए की लागत से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की विशेष मौजूदगी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रसिद्ध कवि मनोहर मनोज द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य की मौजूदगी रही। मुक्तिधाम परिसर एवं एप्रोच रोड में 19.20 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक फ्लोरिंग कार्य से परिसर का स्वरूप अधिक स्वच्छ एवं व्यवस्थित होगा, वहीं 12.27 लाख की लागत से सड़क निर्माण होनें से नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। महापौर ने कहा कि आगामी समय में शीघ्र ही मुक्तिधाम परिसर की सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवाल का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा। नगर निगम का उद्देश्य नागरिकों को सम्मानजनक और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने निगम के स्वास्थ्य अमले को श्मशान परिसर की स्वच्छता सुद्रण बनाए रखने हेतु रोजाना सफाई कराने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी मनोहर मनोज का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान नगर निगम के क्षेत्रीय उपयंत्री अश्वनी पांडेय, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि अथर्व तिवारी सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।