ब्यौहारी स्टेशन में गंदगी देख भड़के शक्तिपुत्र के भक्त @ स्टेशन में खुद संभाला सफाई का मोर्चा, आरपीएफ से हुआ विवाद

(सतीश तिवारी)
ब्यौहारी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम मऊ में मानव कल्याण संगठन,शक्तिपुत्र के आश्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों भक्तों में सैकड़ा भर भक्त रविवार की सुबह byohari रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से अपने घरों को रवाना होने के लिए पहुंचे।
यहां स्टेशन पर फैली गंदगी को देखने के बाद भक्तों ने स्टेशन प्रबंधक आदि से इस संदर्भ में चर्चा की तथा शौचालय के साथ ही पूरे प्लेटफार्म पर फैली गंदगी को व्यवस्थित करने की बात कही, इस दौरान दर्जनों की संख्या में भक्तों ने सेल फोन से वीडियो बनाना शुरू किये तो आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए, भक्तों ने आरोप लगाया कि आरपीएफ के जवान ने उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की और वीडियो बनाने के लिए मना किया, यही नहीं उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई, इस घटना के बाद byohari रेलवे स्टेशन में बवाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
सैकड़ों की संख्या में गले में लाल पट्टी डाले मऊ सेवा आश्रम के दर्जनों भक्त रेल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे, उनका कहना था कि जब देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण योजना व सपना और योजना का यहां पर पालन नहीं किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में यहां फैली गंदयी बीमारियों का सबब बनेंगी।
भक्तों ने स्टेशन प्रबंधन को पूरे मामले से अवगत कराने के बाद स्टेशन की सफाई का जिम्मा अपने ही हाथों में ले लिया, सोशल मीडिया में आज सुबह से वायरल हो रहे दर्जनों अलग-अलग प्रकार के वीडियो में कहीं भक्त शौचालय से लेकर प्लेटफॉर्म व पटरीयों तथा यहां लगे नलों में फैली गंदगी और कचरे के वीडियो डालने लगे और थोड़ी देर बाद भक्तों ने यहां पर सफाई का मोर्चा संभाल लिया।
दूसरी तरफ जीआरपी के जवान के द्वारा की गई अभद्रता को देखकर भक्तों ने यहां चौकी पर पदस्थ जीआरपी के अधिकारी को इस पूरे मामले से अवगत कराया, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी ने भक्तों से माफी भी मांगी व पूरे मामले में तथाकथित जवान के खिलाफ जांच और कार्यवाही की भी बातें कहीं, लेकिन भक्तों बड़ी संख्या में यहां नारे लगाते रहे और काफी देर तक यहां विवाद जैसी स्थिति बनी रही कुछ घंटों में भक्तों ने स्टेशन पूरी तरह से साफ कर दिया।