धनपुरी के बचपन प्ले स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की श्रेणी में स्थान किया आरक्षित
धनपुरी। बचपन प्ले स्कूल धनपुरी ने देश भर के 1200 से अधिक बचपन स्कूलों के बीच एक बार पुन: सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की श्रेणी में अपना स्थान आरक्षित किया। 11 फरवरी को नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 6वीं माएस्ट्रो अवार्ड 2023 -24 के समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर एवं सेंट्रल बोर्ड आफ एजुकेशन (सीबीएसई) के सचिव हिमांशु गुप्ता,, बचपन ग्रुप के सीईओ अजय गुप्ता एवं दिल्ली शहर के कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित रहे। देश भर से पधारे बचपन स्कूल एवं एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के संचालक भी इस समारोह में उपस्थित रहे। बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर के द्वारा बचपन प्ले स्कूल धनपुरी के डायरेक्टर सृजनेश जैन को मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ बचपन स्कूल की श्रेणी में टॉर्च बियरर स्कूल 2023-24 से सम्मानित किया गया। सृजनेश जैन ने इस सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार, विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया, जिन्होंने हमेशा अपना विश्वास कायम रखा और हर अच्छे-बुरे समय में कदम-कदम पर साथ दिया। उन्होंने बताया की बचपन प्ले स्कूल के साथ ही एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की शुरुआत भी धनपुरी में की जा रही है। जिसमें कक्षा 1 से 4 तक की कक्षाएं इस वर्ष से संचालित होगी। पूरे देश भर में एकेडमिक हाइट्स की लगभग 150 शाखाएं संचालित है। सृजनेश जैन ने बताया कि विद्यासागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुढ़ार एवं बचपन प्ले स्कूल धनपुरी के माध्यम से वे अपने छात्रों के लिए हमेशा आधुनिकतम एवं श्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराते रहेंगे एवं अभिभावकों के इस भरोसे को सदैव बनाएं रखेंगे।