गांजा तस्कर को ढीमरखेडा पुलिस नें किया गिरफ्तार
गांजा तस्कर को ढीमरखेडा पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी।। थाना प्रभारी ढीमरखेडा अभिषेक चौबे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में लगे दो व्यक्तियों के कब्जे से 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एंव एक मोटर सायकिल को जप्त किया गया है। ग्राम कटरा बेलकुंड नदी घाट के ऊपर रोड के पास दो व्यक्तियों को संदेह होने से पकड कर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम ध्रुप सिंह पिता देव सिंह गोंड उम्र 35 साल, मुकेश पिता वीरेन्द्र सिंह गोंड उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम कटरा के रहने वाला बताये उनके अधिपत्य से 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ पुलिस नें आरोपियों के साथ घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमएस 8133 को जप्त कर अपराध क 419/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।