शहडोल। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को सूचना प्राप्त हुई की जैतपुर थाना अंतर्गत खुजमानिया गाँव मे 06 एवं 09 वर्षीय दो बच्चियाँ मिली हैं, जो अपने घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है, सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बच्चियों को संरक्षण मे लिया। बच्ची को साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्चियों के परिजन की जानकारी मिलने पर दोनों बच्चियों निवासी जैतपुर कुसुम टोला को उनके परिजन मझलू सिंह गौंड के सुपुर्द किया गया ।