फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्ति को डायल-100 सेवा ने पहुंचाया अस्पताल
फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्ति को डायल-100 सेवा ने पहुंचाया अस्पताल
कटनी ॥ दिनाँक 22-12-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला कटनी थाना कैमोर के अंतर्गत वार्ड नंबर 15 ग्राम पनहाई मे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है, अस्पताल ले जाने के लिए अन्य कोई साधन नहीं मिल रहा है , पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्ति पर कटनी जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 15 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक 236 कन्हैया सिंह और पायलेट- निसार मोहम्मद ने घटनास्थल वार्ड नंबर 15 ग्राम पनहाई पहुँचकर बताया 45 वर्षीय व्यक्ति कंधी वर्मन पिता मुन्नी लाल वर्मन ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान देने की कोशिश कर रहा था , अस्पताल ले जाने के लिए अन्य कोई साधन नहीं मिलने पर परिजनों द्वारा डायल 100 को कॉल कर पुलिस सहायता माँगी गई । जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा तत्काल पीड़ित व्यक्ति को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल विजय राघवगढ़ पहुंचाया गया, जहाँ पीड़ित व्यक्ति को समय से उपचार मिला और उसकी जान बची !