तीर्थ यात्रा के दौरान निधन हुए स्व. श्री पटेल का गृहग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

0

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

तीर्थ यात्रा के दौरान निधन हुए स्व. श्री पटेल का गृहग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार में पहुंचे कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल एवं अन्य सहपाठी

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में निवास करने वाले सफल कारोबारी श्री राजेश पटेल के पिता स्व. श्री लालदास पटेल का निधन तीर्थ यात्रा के दौरान हो गया, जैसे ही निधन की जानकारी परिवारजनों को हुई तत्काल ग्रहग्राम से रवाना होकर विशाखापटनम पहुंचे, जहां शव को अनूपपुर गुरूवार की रात्रि लेकर आये, शुक्रवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब हो कि स्व. श्री लालदास पटेल बतौर अधिकारी लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त थे, पुरानी बस्ती स्थित अपने निज निवास में सेवानिवृत्त के बाद से रहते थे, कई बार तीर्थ यात्रा करने के बाद उनका यह अंतिम तीर्थ यात्रा की इच्छा थी, यात्रा के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने से चिकित्सालय में उपचारार्थ थे, लेकिन उपचार के दौरान ही दिवंगत हो गये। उनके ग्रहग्राम मेें हुए अंतिम संस्कार के दौरान सामाजिक लोगों के साथ-साथ पूर्व अनूपपुर विधायक, वर्तमान कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल के साथ जनप्रतिनिधि अरूण ङ्क्षसह अप्पू, राजकुमार पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, उपसरपंच धन्नूलाल पटेल, अधिवक्ता हेमनदास पटेल, अखिलेश ङ्क्षसह, पार्षद सुभाष पटेल, शिक्षक ईश्वरचंद विद्यासागर सहित परिवारजन व रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। स्व. श्री पटेल के निधन पर शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करते हुए मृत आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे, सभी ने प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed